Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeLUCKNOWमायावती ने बीएसपी नेता अशोक सिद्धार्थ को किया निष्कासित

मायावती ने बीएसपी नेता अशोक सिद्धार्थ को किया निष्कासित

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक सिद्धार्थ को गुटबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है। 
गुटबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में आकाश आनंद के ससुर डॉ. अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह घोषणा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि बसपा की ओर से विशेषकर दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे डॉ. अशोक सिद्धार्थ, पूर्व सांसद नितिन सिंह जिला मेरठ को चेतावनी के बावजूद भी गुटबाजी आदि की पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी के हित में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments