Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeCRIMEएटीएम में घुसी संदिग्ध महिला को पुलिस ने पकड़ा

एटीएम में घुसी संदिग्ध महिला को पुलिस ने पकड़ा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) एटीएम में घुसी संदिग्ध महिला को पुलिस नें हिरासत में ले लिया| जांच में महिला मानसिक विक्षिप्त मिली| पुलिस नें बाद में उसे ट्रेन से रवाना कर दिया |
शहर कोतवाली के रेलवे स्टेशन के निकट ठंडी सड़क पर पीएनबी का एक एटीएम है| मोहल्ला राजीव गाँधी नगर निवासी नीरज शाक्य मंगलवार को शाम पैसे निकालने गये तो महिला एटीएम घुसकर एटीएम से छेड़छाड कर रही थी| शक होंने पर उन्होंने मैनेंजर प्रवेश कुमार व सहयोगी विपिन कुमार को सूचना दी| सूचना पर दोनों मौके पर पंहुचे और पुलिस को जानकारी दी| सूचना मिलने पर रेलवे रोड़ चौकी प्रभारी राहुल कुमार, पल्ला चौकी प्रभारी विनय कुमार, घुमना चौकी प्रभारी मीनू सिंह मौके पर पंहुची और जाँच की| महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी| वह बार-बार अपने कपड़े उतारनें की चेतावनी पुलिस को दे रही थी| जिससे पुलिस के हाथ पैर फूल गये| पुलिस नें उसे कायमगंज जा रही ट्रेन में बैठा दिया|



RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments