फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ससुराल में विवाहिता नें फांसी लगाकर जान दे दी| मौके पर पंहुचे परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गढ़ी जानअली भीकमपुरा निवासी 20 वर्षीय मुस्कान पत्नी हसमुद्दीन की बीते अप्रैल 2024 में शादी हुई थी| मुस्कान नें कमरा बंद कर छत के कुंडे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| सूचना मिलनें पर सीओ ऐश्वर्या उपाध्याय, थाना प्रभारी बलराज भाटी मौके पर पंहुचे| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पड़ताल की| परिजनों ने फांसी पर लटका देनें का आरोप लगाया|
सीओ ऐश्वर्या उपाध्याय नें बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है| शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है|
शादी के चंद माह में ही विवाहिता नें फांसी लगाकर की आत्महत्या
RELATED ARTICLES