Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचुनाव आयोग का एक्शन: अखिलेश की शिकायत पर 7 पुलिसकर्मियों पर गिरी...

चुनाव आयोग का एक्शन: अखिलेश की शिकायत पर 7 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो पुलिस सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपचुनाव की वोटिंग के दौरान गड़बड़ी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कड़ी कार्रवाई हुई है। चुनाव आयोग यूपी के सात पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इसमें मुरादाबाद में तीन, मुजफ्फरनगर के दो और कानपुर के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगा था कि वोट डालने जा रहे मतदाताओं के वोटर कार्ड चेक किए। उन्हें वोट डालने से रोका गया। चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी की शिकायत पर यूपी के पुलिस अधिकारियों को पहले ही आदेश दे रखा था कि वह वोटरों के आईडी कार्ड चेक नहीं करेंगे।
चुनाव आयोग की ओर से आदेश जारी किया गया है कि वैसे भी ये अधिकार चुनाव प्रक्रिया में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों का होता है। पुलिस अधिकारियों या जवानों का यह अधिकार नहीं है। इसी आधार पर निर्वाचन आयोग ने मतदान करने जाते मतदाताओं के पहचान पत्र जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। कानपुर के सीसामऊ में मतदाताओं के पहचान पत्र चेक कर उन्हें वोट डालने से रोकते हुए वापस भेजने का वीडियो वायरल हुआ। इस मामले में आयोग ने सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह और राकेश कुमार नादर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments