भाजपा का प्रहार, दिग्विजय को बताया कांग्रेस का एजेंट

Uncategorized

नई दिल्ली। जहां राजधानी के रामलीला मैदान में बाबा रामदेव का अनशन जारी है वहीं उनके अनशन पर नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है। थोड़ी देर पहले बाबा रामदेव के अनशन को संघ और भाजपा की चाल बताने वाले कांग्रेसी नेता पर भाजपा ने तीखा प्रहार किया है। भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन का कहना है कि किस हक से दिग्विजय सिंह पार्टी पर धावा बोल रहे हैं।

बेहद ही आक्रामक रूप में नजर आये हुसैन ने कहा कि पार्टी के ना तो दिग्विजय प्रवक्ता है और ना ही वो किसी खास पद पर है तो वो इस तरह की बयानबाजी करने वालो कौन होते है? दिग्विजय की बयानबाजी से साबित होता है कि पार्टी में दो फाड़ हो गये हैं। वो वो ही बोलते हैं जो सरकार उनसे कहती है। कांग्रेस  दोहरा चरित्र निभा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आई सरकार बहुत बड़ी साजिशकर्ता है।

गौरतलब है कि बाबा रामदेव के अनशन को दिग्विजय सिंह ने संघऔर भाजपा की चाल बताया था। उनका कहना था कि बाबा रामदेव को उल्टी पट्टी पढ़ाकर संघ अपना उल्लू सीधा कर रही है। लोगों का ध्यान भगवा आतंकवाद से हटाने के लिए संघ-भाजपा बाबा से अनशन करवा रही है।