अंटू व कुशवाह से पूछतांछ को सीबीआई जारी करेगी नोटिस

Uncategorized

प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला देने वाले बहुचर्चित एनआरएचएम घोटाले व कथित रूप से घोटाले पर पर्दा डालने के लिये उपमुख्य चिकित्साधिकारी वाई एस सचान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के सिलसिले में केन्द्रीय सीबीआई ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव तथा आईएएस अधिकारी प्रदीप शुक्ला से शुक्रवार को लम्बी पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इसके बाद अब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार मिश्र और पूर्व परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा से पूछताछ की जायेगी।

सूत्रों के अनुसार इन दोनों पूर्व मंत्रियों को  इसके लिए जल्दी ही सम्मन जारी किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी विनोद आर्य और डा. बी पी सिंह हत्याकांड में पुलिस ने डा. वाई एस सचान को मुख्य आरोपी बनाया था। बाद में डा. सचान की संदिग्ध परिस्थितियों में गत 22 जून को जेल में मृत्यु हो गयी थी। डा. सचान के परिजनों ने इसे हत्या करार दिया था। तीनों हत्याओं के तार बहुचर्चित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले से जुडे बताये जा रहे हैं और इसकी जांच सीबीआई कर रही है। सूत्रों ने बताया कि  हजारों करोड रुपयों के एनआरएचएम घोटाले के सिलसिले में ही श्री प्रदीप शुक्ल को पूछताछ के लिए सीबीआई ने तलब किया था। सीबीआई ने परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस एम एच जैदी, विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय से भी पूछताछ की है। पुलिस अधीक्षक एसके खरे के नेतृत्व में सीबीआई टीम ने प्रदीप शुक्ला और अन्य अधिकारियों से शुक्रवार को करीब साढे चार घंटे एनआरएचएम घोटाले और डा.सचान की मृत्यु के बारे में पूछताछ की ।