बापू व भगत सिंह का सपना पूरा करूंगा:रामदेव

Uncategorized

नई दिल्ली। बाबा रामदेव ने आज कहा कि वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शहीद भगत सिंह के उन सपनों को पूरा करना चाहते हैं जो उन्होंने भारत के लिए देखा था।

शनिवार से शुरू हुए अपने अनशन के दौरान रामदेव ने भारी तादाद में मौजूद अपने समर्थकों से कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शहीद ए आजम भगत सिंह के उन सपनों को पूरा करना है, जो उन्होंने भारत के लिये देखा था।
अनशन स्थल के मंच पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा उन्हें “महापुरूष” बताये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए रामदेव ने कहा कि मैं महापुरूष नहीं हूं और न ही ऎसा बनने की कोशिश कर रहा हूं। इस देश के महापुरूष महात्मा गांधी, भगत सिंह और स्वामी विवेकानंद जैसे लोग हैं। मैं महापुरूषों के आगे नहीं, बल्कि उनके पीछे उनके बताये रास्तों पर चलना चाहता हूं।

मंच पर मौजूद दो कवियों ने जब अपनी कविताओं के जरिये कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर निशाना साधना चाहा तो रामदेव ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने दोहराया कि वह किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं हैं।