रक्तदान के लिए गरीब विकलांगों पर अत्याचार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में आज रक्तदान के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि गरीब विकलांगों को रक्तदान कराने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है|

आवास विकास कालोनी स्थित रेडिकल इन्स्पाईरिंग पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह फ़ौजी आज रक्तदान कराने के लिए १० गरीब विकलांग छात्रों को लोहिया अस्पताल ले गए| जब छात्रों का परीक्षण किया गया तो उनके स्वास्थ्य की पोल खुली| दो छात्राओं के शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी तथा अन्य छात्रों का बजन कम आदि खामियां पायीं गयीं| जिसके कारण उनका रक्त नहीं लिया गया|

छात्र जगदीश, अतरसिंह व सरोजनी का खून लिया गया| इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पीके पोरवाल ने पूर्व में रक्तदान करने वाले १० छात्रों को रक्तदान करने का प्रमाण पत्र प्रदान किया| प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह फ़ौजी ने बताया कि डॉ अरविन्द कुमार सक्सेना रक्तदान कराने की औपचारिकता करने के बाद तुरंत ही चले गए| उन्होंने अस्वस्थ छात्रों के स्वास्थ्य की ओर कोई ध्यान नहीं दिया|