Thursday, April 10, 2025
spot_img
HomeEDUCATION NEWSसामान्य ज्ञान परीक्षा में विजयी छात्र को मिलेगी साइकिल

सामान्य ज्ञान परीक्षा में विजयी छात्र को मिलेगी साइकिल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट 11 अगस्त रविवार को सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित करायेगा। परीक्षा में सीनियर व जूनियर वर्ग के छात्र, छात्रायें प्रतिभाग करेंगे। जिसमे परीक्षा में विजयी छात्र को साईकिल मिलेगी, कुल 50 छात्र पुरस्कृत होंगे l इंस्टीट्यूट के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि 11 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज श्याम नगर, जे.एस.इंटर कॉलेज नवाबगंज, अमर ज्योति इंटर कॉलेज राजपुर, अवन्ती बाई पब्लिक इंटर कॉलेज भरगवां शाहजहाँपुर सहित कुल चार केन्द्रों पर आयोजित होगी। जूनियर वर्ग की परीक्षा प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक होगी जिसमें कक्षा 6 से 9 तक के छात्र एवं सीनियर वर्ग की परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी जिसमें कक्षा 10 से ऊपर के छात्र छात्रायें परीक्षा देंगे।
प्रबन्ध निदेशक आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि विजयी 50 छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा। मेगा पुरस्कार साइकिल, प्रथम पुरस्कार मिक्सी, द्वितीय पुरस्कार इलेक्ट्रिक केटल, सांत्वना पुरस्कार दीवाल घड़ी आदि प्रदान करने के साथ ही 10 से 50 प्रतिशत तक कि छात्रवृत्ति भी प्रदान की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments