हल्की बारिश व पत्ता हिलते ही बिजली हो जाती है गुल 

FARRUKHABAD NEWS विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता)तेज हवा के बीच हुई बारिश से बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई। जरा सी बारिश में ही बिजली गुल हो जाती है| लिहाजा आवश्यक कार्य निपटाने के लिए लोगों व सरकारी विभागों को जनरेटर व इन्वर्टर का सहारा लेना पड़ रहा है।
राजेपुर बिजली उपकेंद्र से थोड़ी देर की बारिश में ही बिजली काट दी जाती हैं कई जगहों पर ट्रिपिंग की शिकायतें आ रही हैं| बिजली न होने से दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हो रहा है| राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रसव, महिला वार्ड में इमरजेंसी में बिजली न होने से डॉक्टर को मरीजों को खास परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| लेकिन जिन जगहों पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है वे बिजली विभाग के सितम झेलने को मजबूर हैं| लोगों का कहना है कि लाइनमैन लाइन काटने की धमकी देते हैं, अगर बिजली की जानकारी चाहो तो कहता है कि बिजली बिल बकाया जमा करो तभी बिजली सही करेंगे नहीं तो साहब से मिलकर मुकदमा लिखवा देंगे| हर बार यही होता है हल्की सी हवा-आंधी और बारिश में बिजली काट दी जाती है कभी कुछ देर में आ जाती है तो कभी घंटों इंतजार करना पड़ता है|
बिजली उपकेंद्र की पैमाइश करानें को लिखा पत्र
उपखंड अधिकारी राजेपुर नें तहसीलदार को पत्र लिखकर कहा कि उपकेंद्र के निकट अस्पताल क निर्माण किया जा रहा है| लिहाजा उपकेंद्र की भूमि की पैंमाइश कर भूमि की स्थिति निर्धारित की जाए |