दवा प्रतिनिधियों के लिए बने आठ घंटे काम का कानून

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सोमवार को दवा प्रतिनिधि भी हड़ताल पर रहे| दवाप्रतिनिधि ने दो दिवसीय हड़ताल कर अपनी मांगों को रखा| प्रमुख रूप से मानदेय बढ़ाने और काम का समय 8 घंटे निर्धारित करनें की मांग की गयी|
उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन फर्रूखाबाद इकाई के सभी सदस्य एफएमआरए आई के आवाहन पर हड़ताल पर रहे| सोमवार को दवा प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा। दवा प्रतिनिधि न्यूनतम वेतन 26000 रूपये व दवाओं पर 0 प्रतिशत जीएसटी,आठ घंटे काम का कानून, एसपीई एक्ट 1976 लागू करने की मांग की| इसके साथ ही कंपनियों द्वारा दवा प्रतिनिधियों एवं चिकित्सकों को ई-गैजेट्स के द्वारा सर्विलियंस के गैर कानूनी तरीके पर रोक लगाने की भी मांग की| दवा प्रतिनिधियों पर आये दिन हो रहे उत्पीड़न को भी रोंके जानें की मांग की गई|   यूपीएमएसआरए फर्रूखाबाद के अध्यक्ष अजित तिवारी, सचिव अनुराग मिश्रा, कोषाध्यक्ष विवेक मिश्रा, सह सचिव प्रमोद द्विवेदी एवं प्रणव दास अंकुर पांडेय, प्रतीक त्रिवेदी, संजीव श्रीवास्तव, निखिल मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, विजय सिंह सोमवंशी, शक्ति राजपूत व नितिन शुक्ला आदि रहे।