Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचौदहवे चरण की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत 3666 मतों से आगे

चौदहवे चरण की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत 3666 मतों से आगे

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फर्रुखाबाद लोकसभा के चौदहवे चरण की मतगणना का परिणाम आ गया है,जिसमे भाजपा के मुकेश राजपूत सपा के डॉ नवल किशोर से 3666 मतों से आगे चल रहे है| चौदहवे चरण में सपा के नवल किशोर शाक्य को 242950 मत व भाजपा के मुकेश राजपूत को 246616 मत प्राप्त हुए है वही वसपा प्रत्याशी क्रान्ती पाण्डेय को 23636 मत अभी तक प्राप्त हुए है|तेरहवे चरण की मतगणना में 521058 मतों की गिनती पूर्ण कर ली गई है| जिसमे 2277 फर्रुखाबादी मतदाताओ ने नोटा का बटन दबाया है|

Most Popular

Recent Comments