Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआठवे चरण की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत की 3557 से बढ़त

आठवे चरण की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत की 3557 से बढ़त

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) 40 लोकसभा फर्रुखाबाद में आठवे चरण की मतगणना का परिणाम आ गया है,जिसमे भाजपा के मुकेश राजपूत सपा के डॉ नवल किशोर से 3557 मतों से आगे चल रहे है| आठवे चरण तक सपा के नवल किशोर शाक्य को 137789,भाजपा के मुकेश राजपूत को 141346 मत प्राप्त हुए है वही वसपा प्रत्याशी क्रान्ती पाण्डेय को 14312 मत अभी तक प्राप्त हुए है|

Most Popular

Recent Comments