Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछठे चक्र की मतगणना में मुकेश राजपूत ने बनाई बढत,3381 मतो से आगे

छठे चक्र की मतगणना में मुकेश राजपूत ने बनाई बढत,3381 मतो से आगे

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) 40 लोकसभा फर्रुखाबाद में छठे चक्र चरण की मतगणना का परिणाम आ गया है जिसमे सपा के डॉ नवल किशोर शाक्य को 105075 मत व भाजपा के मुकेश राजपूत को 108456 मत मिले|जिसे पाकर भाजपा प्रत्याशी सपा प्रत्याशी से 3381 मतों से आगे हो गए है,छठेचक्र की मतगणना में 227778 मतों की गिनती पूर्ण कर ली गई है|

Most Popular

Recent Comments