Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपाँचो विधानसभाओ में तीसरे चक्र की मतगणना में सपा प्रत्याशी नवल किशोर...

पाँचो विधानसभाओ में तीसरे चक्र की मतगणना में सपा प्रत्याशी नवल किशोर भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत से 1751 मतों से आगे

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोकसभा चुनाव में फर्रुखाबाद विधानसभा में तीसरे चक्र की मतगणना में बसपा प्रत्याशी क्रान्ति पाठक को 432 मत,सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य को 3310,भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत 4417 मत प्राप्त हुए|

भोजपुर विधानसभा में तीसरे चक्र की मतगणना में बसपा प्रत्याशी क्रान्ति पाठक को 183 मत,सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य को 3244,भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत 3801 मत प्राप्त हुए|

अमृतपुर विधानसभा में तीसरे चक्र की मतगणना में बसपा प्रत्याशी क्रान्ति पाठक को 272 मत,सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य को 3462,भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत 3590 मत प्राप्त हुए|

कायमगंज विधानसभा में तीसरे चक्र की मतगणना में बसपा प्रत्याशी क्रान्ति पाठक को 737 मत,सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य को 3321,भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत 3024 मत प्राप्त हुए|

अलीगंज विधानसभा में तीसरे चक्र की मतगणना में बसपा प्रत्याशी क्रान्ति पाठक को 291मत,सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य को 4100,भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत 3776 मत प्राप्त हुए| कुल 1 लाख 13 हजार 448 मतों की गिनती हो चुकी है चौथे चरण की मतगणना जारी है|







Most Popular

Recent Comments