रोडबेज बस अड्डा प्रभारी से मारपीट में बस मालिक सहित तीन गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रोड़बेज बस अड्डा प्रभारी के साथ मारपीट करनें के मामले में पुलिस नें आरोपी बस मालिक सहित तीन को गिरफ्तार कर उनका चालान न्यायालय के लिए कर दिया गया|
थाना कादरी गेट के रोडबेज बस अड्डा प्रभारी जितेन्द्र सिंह के साथ कादरी गेट के अम्बेडकर नगर निवासी विपिन दीक्षित व उनके सहयोगियों नें उन्हें बस में बंधक बनाकर मारपीट कर दी थी| मामले में विपिन दीक्षित व उनके तीन साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था| बीते दिन आरोपी बस मालिक विपिन दीक्षित थाना कादरी गेट में पंहुचकर समर्पण किया था | उसके दो साथी श्याम नगर निवासी अमित कुमार शुक्ला पुत्र रामदत्त व जितेन्द्र अग्निहोत्री पुत्र विजय अग्निहोत्री निवासी कछेलिया पाली हरदोई को पुलिस नें गिरफतार किया| पुलिस ने विपिन व उनके साथियों की गिरफ्तारी मसेनी से दिखायी है |