नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा की भक्ति में डूबी अपराकाशी , मां शैलपुत्री की हुई आराधना

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) वासंतिक नवरात्र के प्रथम दिवस मंगलवार को देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा। इस दौरान मां दुर्गे का जयकारा लगा। दैहिक, दैविक, आध्यात्मिक और भौतिक शक्ति के संधान के अनुष्ठान पूरे विधि-विधान से आरंभ हो गए। 9 अप्रैल यानी आज से चैत्र नवरात्रों की शुरूआत हो गई है। पहले दिन मंदिरों में माता शैलपुत्री की आराधना की जा रही है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के देवी मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा है। भोर से ही श्रद्धालु मां की पूजन-अर्चन के लिए पहुंच रहे हैं। शहर के प्रमुख मंदिरों में लंबी कतारें लगी हैं।
शहर के बढ़पुर स्थित शीतला माता मन्दिर, रेलवे रोड़ स्थित मठिया देवी मंदिर, मऊदरवाजा स्थित गुरुगांव देवी मन्दिर , भोलेपुर स्थित वैष्णो देवी मंदिर, जेएनबी रोड फतेहगढ़ स्थित गमा देवी मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पंहुचनें लगे| देखते ही देखते लम्बी कतारे देवी मन्दिरों के सामने दर्शन के लिए नजर आयीं| सुबह से श्रद्धालु व्रत रखकर मां का पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। नवरात्रि पर्व के मद्देनजर प्रमुख मंदिरों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इसके साथ ही कुछ मंदिरों पर भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। भक्तों ने पूजा के लिए पहले से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली थी। यही वजह है कि पहले दिन पूजन अर्चन करने वाले भक्तों में अपूर्व उत्साह देखने को मिला। लोगों के उत्साह को देखते हुए उम्मीद है कि नौ दिनों तक होने वाली मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से संपन्न होगी।