रोड़बेज की विवादित भूमि की हुई पैमाइश

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रोड़बेज की विवादित भूमि की पैमाइश नायब तहसीलदार और रोड़बेज अधिकारियों की मौजूदगी में हुई| जिसकी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी जायेगी|
थाना कादरी गेट के लाल दरवाजा पर रोड़बेज बस अड्डे पास लाल दरवाजा-आवास विकास मुख्य मार्ग पर कई वर्षो से एक होटल का संचालन चल रहा था | जिसको बस अड्डे के सामने का अतिक्रमण हटाये जानें के दौरान गिरा दिया गया था| इसके बाद होटल को पुन: मिली शुरू कर लिया गया| बीते दिनों फिर रोडबेज की शिकायत पर पालिका की जेसीबी नें गिरा दिया था| जिस जगह पर होटल संचालित था उस जगह को बुरावाली गली निवासी एक महिला अपना होनें का दावा कर रही है| उस जगह पर आवास विकास निवासी रघुनंदन दुबे होटल किराये पर लेकर चला रहे थे| होटल का अतिक्रमण दोबारा गिरने के बाद सोमवार को नायब तहसीलदार सदर सनी कनौजिया, कानून गो- प्रमोद शुक्ला, लेखपाल गौरव अग्निहोत्री सर्वे लेखक राजवीर के साथ रोड़बेज एआरएम अरविन्द मिश्रा आदि मौके पर पंहुचे| अधिकारियों की मौजूदगी में राजस्व टीम नें विवादित गाटा संख्या 635 की पैमाइश की| नायब तहसीलदार सनी कनौजिया नें बताया कि रिपोर्ट एसडीएम को भेजी जायेगी| रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्यवाही होगी|