21 आशाओं को मिला सम्मान

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: 21 आशा बहुओं को जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने सम्मानित कर उसे बेहतर कार्य के लिये प्रेरित किया| जिलाधिकारी ने कहा की आशा स्वास्थ्य विभाग समाज के बीच की एक महत्व पूर्ण कड़ी है|

शहर के मसेनी चौराहे पर स्थित एक गेस्ट हॉउस में आयोजित आशा बहुओं के सम्मेलन में पंहुचे डीएम ने फीता काटकर और दीप जलाकर सम्मेलन का शुभारम्भ किया| इसके बाद डीएम ने विकास खंड कमालगंज के ग्राम हुसैनपुर नौखंडा की आशा हेमलता.कायमगंज अताईपुर जदीद की आशा अर्चना.मोहम्मदाबाद के नगला मटीला की आशा डोली.विकास खंड शमसाबाद के ग्राम कुईयांधीर की आशा मुन्नी गंगवार. कस्बा नवाबगंज की आशा अनीता. विकास खंड राजेपुर के ग्राम चरिया महोलिया की आशा साबित्री. बरौन के जाटव नगला कछियाना की आशा अर्चना पाल को प्रथम पुरस्कार से जिलाधिकारी ने सम्मानित किया|

सीएमओ डॉ० राकेश कुमार ने बताया की सभी व्लाको से तीन-तीन आशाओं को सम्मानित किया गया है| जो प्रथम.द्वितीय व तृतीय के क्रम मिला है| प्रथम सम्मान वाली आशा को 5000 हजार की धनराशि भी दी गयी है| जो सीधे खातो में जायेगी|