जनपद में गेंहू खरीद के लिए किसानों का समय पर करें सत्यापन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में गेंहू खरीद के लिए बनाये पंजीकृत कराये गये किसानों का ससमय सत्यापन पूर्ण करनें के निर्देश जिलाधिकारी डा. संजय सिंह नें दिये|
कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में रबी विपणन वर्ष 2024-2025 के लिये गेहुँ खरीद कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में किया गया| बैठक में बताया गया कि गेहूँ खरीद के लिये कुल 47 केंद्र बनाये गये है, जिसमें से 46 स्थापित हो गये है| एफ़सीआई का 01 केंद्र अभी स्टार्ट नही हुआ है जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी किसानों का समय से रजिस्ट्रेशन करा लिया जाये ,सभी का सत्यापन उपजिलाधिकारी द्वारा अपने स्तर से कर लिया जाये बैठक में बताया गया कि अभी तक 374 किसानों का सत्यापन हो गया है 54 सत्यापन पेंडिंग है जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कल तक सभी सत्यापन करा लिये जाये ,सभी खरीद एजेंसी 03 दिन में सभी केंद्रों पर तौल मशीने उपलब्ध करा दे, बाट माप विभाग को निर्देशित किया गया कि 10 दिन में सभी मशीनों की जाँच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराए ,सभी केंद्रों पर खरीद मूल्य का डिस्प्ले बोर्ड लगा दिया जाये| बैठक में अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र, उपजिलाधिकारी सदर गजराज सिंह, उपजिलाधिकारी अमृतपुर रवेन्द्र कुमा, जिला कृषि अधिकारी व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे