झमाझम बारिश से आलू की खुदाई प्रभावित, सरसों को नुकसान

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को हुई झमाझम बारिश नें जहाँ ठिठुरन बढ़ा दी है तो वहीं दूसरी तरफ आलू की खुदाई पर भी असर पड़ेगा| इसके साथ ही बारिश होनें से खेत में कटी पड़ी सरसों में भी नुकसान की सम्भावना है |

दरअसल बीती रात से ही बारिश रुक-रुक कर हुई लेकिन शनिवार को हुई तेज बारिश नें खेतों को तर कर दिया| सुबह जब लोग सो कर उठे तो उन्हें बारिश से दो चार होना पड़ा | स्कूल व काम पर जानें वाले लोग छाता का सहारा लेकर निकलते सड़क पर नजर आये| अधिक बारिश होनें से आलू व सरसों की फसल में नुकसान होना तय है। पकी खड़ी फसल में पानी भरने से आलू सड़ सकता है। वहीं कटी पड़ी फसल सरसों की फसल के दाने खराब होने की आशंका है। इस बार आलू की बंपर पैदावार हो रही है, लेकिन मौसम किसानों को मुसीबत में डाल रहा है। मौसम अनुकूल रहने से फसल अच्छी हुई। घना कोहरा पड़ने पर किसानों ने दवाओं का छिड़काव कर आलू बचा लिया। इससे उत्पादन बेहतर हो रहा है। अब आलू की फसल पक कर तैयार है। किसान कोल्ड स्टोरेज भेजने को खुदाई करने में जुटा था। मौसम बिगड़ने से खुदाई रुक गई। खेत में लगे ढेर भीगने से आलू दागी हो सकता है। वहीं जिन खेतों में पानी भर गया है। उसमें आलू सड़ने की आशंका है। किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उसे कोल्ड स्टोरेज की जगह आलू को मंडी भेजना मजबूरी हो जाएगी। वहीं कई जगह गेंहू की फसल तेज हवा से जमीन पर बिछ गयी|