कोतवाली भवन का जर्जर छज्जा भरभराकर गिरा, बाल-बाल बचा पुलिस गार्ड

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता ) कोतवाली भवन का जर्जर छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया| मौके पर पहरा डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गया |
दरअसल शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे शहर कोतवाली के मुख्य गेट के बाद बने भवन का छज्जा अचानक गिर गया | जिस समय छज्जा गिरा उस समय डियूटी पर राजीव कुमार की डियूटी थी| गार्ड अक्सर उसी छज्जे के नीचे खड़े रहते हैं | लेकिन जब छज्जा गिरा उस समय पुलिस कर्मी राजीव बाल -बाल बच गया | काफी बलवा मौके पर जमा हो गया जिसे हटाया गया |
1987 में हुआ था कोतवाली भवन का लोकार्पण
तकरीबन 36 साल पूर्व कोतवाली के भवन का लोकार्पण भूतपूर्व पुलिस महानिर्देशक जतेन्द्र नाथ चतुर्वेदी के द्वारा कराया गया था | तत्कालीन एसपी आईएस मेहरा व तत्कालीन कोतवाल जेपी शर्मा की मौजूदगी में कोतवाली भवन का लोकार्पण हुआ था | साल 2022 में हुआ जीर्णोद्धार
बीते लगभग दो वर्ष पूर्व 19 नवंबर 2022 को तात्कालिक आईजी प्रशांत कुमार के द्वारा कोतवाली के प्रशासनिक भवन का जीर्णोद्धार व सुन्दरीकरण का कार्यक्रम भवन का फीता काटा गया था |