बड़ी खबर: डीपी पर यूपी के डीजीपी का फोटो लगा फंसा रहे जालसाज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस प्रशासन आनलाइन ठगी पर रोक लगाने के लिए खुद को लगातार हाईटेक कर रहा है, लेकिन शातिर जालसाज उससे भी दो कदम आगे निकल जा रहे।आम आदमी को छोड़ दें जालसाज व्हाट्सएप की फर्जी डीपी में यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार की फोटो लगाकर लोगों को फांस रहे हैं। इसको लेकर पुलिस महकमे ने चेतावनी जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी चेतावनी में बताया गया है कि पुलिस महानिदेशक की बावर्दी फोटो का दुरुपयोग कर हाट्सएप डीपी में लगाकर कुछ अराजत तत्वों की ओर से कतिपय मोबाइल नंबरों से कुछ व्यक्तियों से अनुचित मांग की जा रही है। पुलिस ने बताया कि डीजीपी की ओर से अपने निजी अथवा सरकारी नंबर पर अपनी हाट्सएप की डीपी में बावर्दी फोटो का प्रयोग नहीं किया जा रहा है न ही हाट्सएप के माध्यम से किसी से कोई मांग नहीं की गई है। पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि इस तरह के कुत्सित प्रयास की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इस तरह का यदि कोई फोन आए तो कदापि झांसे में न आए और पुलिस को सूचित करें।