पापा इतनी तैयारी के बाद भी मेरा पेपर ठीक नहीं हुआ,उदास युवक नें की आत्महत्या

POLICE UP NEWS जिला प्रशासन सामाजिक सुविधाएँ

संभल: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा खराब होने से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली। गांव लधनपुर निवासी एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी। युवक के मुंह से झाग निकलते देख स्वजन ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही गांव में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव लधनपुर निवासी 23 वर्षीय अमरीश कुमार पुत्र नौबत सिंह का सपना पुलिस में भर्ती होनें का था। इसके लिए वह काफी समय से पहले ठाकुरद्वारा और फिर बिजनौर में रहकर कोचिंग सेंटर में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे। शनिवार को पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा थी। हयातनगर के राजकीय महाविद्यालय में पहली पाली में अमरीश ने परीक्षा दी थी। स्वजन के मुताबिक जब वह परीक्षा देकर घर लौटा तो काफी उदास था। स्वजन ने इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि काफी तैयारी के बाद भी पेपर अच्छा नहीं गया। परीक्षा खराब होने के चलते वह शनिवार से ही काफी तनाव में था।रविवार को उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। स्वजन ने देखा तो खलबली मच गई। आनन फानन में स्वजन उसे उपचार के लिए संभल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार की देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत होने से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।