आधा दर्जन स्कूली वाहन पकड़े, 1.5 लाख जुर्माना

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) चेकिंग अभियान चलाकर एआरटीओ प्रवर्तन नें आधा दर्जन स्कूली वाहनों को पकड़ उन में खामियां मिलने पर उन पर 1.5 लाख का जुर्माना लगाया|
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने नगर क्षेत्र में स्कूली वाहनों की सघन चेकिंग की| जिसमें आधा दर्जन वाहनों को चालान करते हुए दो वाहनों को थाना राजेपुर में सीज कर दिया गया तथा इन वाहनों पर 1.5 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। पकड़े गए स्कूली वाहनों में दो मारुति वैन भी शामिल हैं जिनके द्वारा व्यावसायिक पंजीकरण कराये बिना स्कूली छात्र ले जा रहे थे तथा उनकी फिटनेस भी समाप्त थी। स्कूली वाहनों की चेकिंग में विशेष रूप से एलपीजी व सीएनजी किट द्वारा संचालित वाहनों की चेकिंग की गई ताकि बच्चों की सुरक्षा को कोई खतरा न हो। चैकिंग में कोई भी स्कूली वाहन सीएनजी अथवा एलपीजी किट से संचालित नहीं पाया गया। एआरटीओ द्वारा अन्य आठ वाहनों का चालान करते हुए रु 1.75 लाख का अर्थ दंड भी लगाया गया।