बढ़ती ठंड और कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ठंड का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दिन की शुरुआत घने कोहरे से हुई और धुंध छाई रही। बर्फीली हवाओं के चलते कंपाने वाली सर्दी जारी है। धुंध और बदली से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बचाव के मुकम्मल इंतजाम नहीं हुए हैं। तापमान कम और धूप न होने से खेती को नुकसान पहुंच रहा है। दिन में भी बर्फीली हवाएं चलने से गलन व ठिठुरन बढ़ गई। 
कोहरा और धुंध का सिलसिला जारी है। ठंडी ने फिर आमद की है। मंगलवार की सुबह घने कोहरे की चादर से परिवेश ढका रहा। दोपहर तक सर्दी और ठिठुरन का असर आम जन-जीवन पर हावी रहा। कोहरा के चलते दोपहर बाद तक धुंध का असर रहा। सुबह कोहरे के चलते दृश्यता कम होने से वाहनों की आवाजाही बाधित रही। सड़क पर हेड लाइट जलाकर वाहन रेंगते रहे। पशुओं के लिए चारे की कमी और उन्हें ठंड से बचाने को पशुपालक मशक्कत कर रहे हैं।