महाराणा प्रताप की 427 वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) महाराणा प्रताप जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इसके साथ ही युवाओं को उनके संघर्षशील जीवन से प्रेरणा लेनें को कहा गया| करणी सेना ने मेवाड़ नरेश महाराणा प्रताप की 427 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पदाधिकरियों ने माल्यार्पण किया।


शहर के बद्री विशाल कालेज में शुक्रवार को महाराणा प्रताप को श्रद्धा सुमन अर्पित करने करणी सेना के पदाधिकारी एकत्रित हुए। मुख्य अतिथि भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह राठौर ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।जिसके बाद सभी पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


शैलेंद्र सिंह राठौर ने कहा की आज के समय में महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र से युवाओं को सीखना चाहिए।महाराणा प्रताप के सब कुछ था।वह राजा के परिवार में पैदा हुए।फिर भी स्वतंत्रता और स्वाभिमान के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को भी पीछे नहीं उठे।घास की रोटियां भी खाकर स्वाधीनता के लिए लड़ते रहे।


जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर ने कहा महाराणा प्रताप और भगवान परशुराम की मूर्ति का सुंदरी करण का वायदा करणी सेना ने किया था। जिसमें एक मूर्ति का सुंदरी करण हो चुका है। फरवरी माह में भगवान परशुराम की मूर्ति का सुंदरीकरण करा दिया जाएगा।अब संगठन का पूरा लक्ष्य जिले में महाराणा प्रताप मूर्ति लगवाने पर है। इसके लिए आने वाले समय में बड़ा आंदोलन भी करना पड़ा, तो अवश्य किया जाएगा। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद जिलाध्यक्ष सुशील गुप्ता नें विचार रखे| राहुल परिहार, अखिलेश प्रताप, विभोर, गौरव राघव, सूरज, प्रांजल,सुशील गुप्ता, अमन, विशाल, कवि विशाल विपिन अवस्थी, अरुण, सोनू रहे।