छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा सर्टिफिकेट का किया वितरण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के बढ़पुर स्थित जीवीए अकैडमी व कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में 1 वर्षीय कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा सर्टिफिकेट वितरण किये गये|



मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि डॉ. शिवओम अंबर व विशिष्ट अतिथिबीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बबिता पाठक, समाजसेवी संजय गर्ग एवं वरिष्ठ कवयित्री प्रीति तिवारी व आदित्य दीक्षित नें कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया| डॉ. अंबर नेकहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए तीन मूलमंत्र दिए व उन्होंने कहा कि यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करें| कवयित्री प्रीति तिवारी ने वाणी वंदना के साथ काव्यपाठ भी किया| ,जिलाध्यक्ष बबिता पाठक, देवेश नारायण अवस्थी नें विचार रखे| संस्थापक विपिन अवस्थी ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र उढाकर सम्मानित किया, देवेश नारायण अवस्थी, हर्ष दुबे, ज्ञानेंद्र सिंह, शिल्पा वर्मा, शिवम सिंह, स्वेता,शिखा मिश्रा, निक्की यादव आदि रहे|