कोहरे से निपटने के लिए ‘आल वेदर लाइट’ से लैस हो रहीं रोडवेज बसें

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोहरे में यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए रोडवेज प्रशासन शासन के निर्देश पर अपनी सभी बसों को ऑल वेदर लाइट से लैस कर रहा है। जिले की रोडवेज बसों में इसे लगाया जा रहा है। इस लाइट की मदद से घने कोहरे में चालक बसों को आसानी से चला सकेंगे। इससे कोहरे के चलते होने वाले सड़क हादसों पर लगाम लगेगी।  कोहरे के मौसम मेें यात्रियों के सुरक्षित सफर के लिए रोडवेज ने अपनी बसों में ऑल वेदर लाइट लगवाना शुरू कर दिया है। इसकी मदद से घने कोहरे में भी ड्राइवर बसों को आसानी से चला सकेंगे। इससे दुर्घटना होने की संभावना भी कम होगी। दरअसल शासन ने रोडबेज यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतत्व तक पंहुचानें के लिए कमर कसी है| जिसके चलते जिले में भी जिन बसों में आल बेदर लाइट नही लगी थी उनमे भी लाइटें लगानें का कार्य वर्कशॉप फतेहगढ़ में चल रहा है| फर्रुखाबाद डिपों में कुल 90 रोडबेज बसें विभाग की हैं, जबकि 29 बसें अनुबंधित हैं| दरअसल सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ ही संभावित कोहरे से निपटने के लिए रोडवेज पूरी तैयारी कर रही हैं। 
क्या है आल वेदर लाइट
ऑल वेदर लाइट में बसों में एक खास तरह का बल्ब लगाया गया है। यह बल्ब कोहरे के हिसाब से खुद को एडजस्ट करता है। जितना घना कोहरा होगा बल्ब से उतनी ही तेज पीली रोशनी निकलेगी। इससे कोहरे का प्रभाव काफी हद तक कम हो जाता है। इससे चालक को बाहर स्पष्ट दिखाई देता है। 
एआरएम आरसी यादव नें जेएनआई को बताया कि फर्रुखाबाद रोड़बेज की लगभग सभी बसों में अधिकतर बसों में पूर्व से ही आल वेदर लाइट लगीं है| जिन में नही लगी है उनमे लाइटे लगानें का कार्य किया जा रहा है| बसों के शीशे पूर्व से ही दुरस्त हैं|