शहर में धूमधाम से हुआ अक्षत कलश पूजन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा अयोध्या से आये हुए अक्षत कलश का पूजन सोमवार को धूमधाम के साथ किया गया| आगामी एक जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक घर-घर अक्षत (चावल) के दानें भेट कर अयोध्या में होंने जा रहे राममन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण दिया जायेगा|
फतेहगढ़ के जेएनबी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में धूमधाम से अक्षत कलश कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान घर-घर अक्षत पहुंचने के लिए 21सदस्यीय अभियान समिति भी बनायी गयी। सरस्वती विद्या मंदिर जेएनवी रोड से एक यात्रा के रूप में सैकड़ो नागरिकों के साथ प्रभु श्री राम का स्वरूप अक्षत कलश को अपने साथ लेकर नुनहाई स्थित संघ कार्यालय फर्रुखाबाद पहुँचे। कार्यालय पर प. शरद मिश्र सोनू ने विधि विधान से मंत्रोचार कर कलश का पूजन कर आरती उतारी| नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प बरसा कर एवं आरती उतार कर प्रभु श्री राम एवं अक्षत कलश का स्वागत, वंदन व अभिनंदन किया। यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा। समिति के सदस्यों ने सभी से अपील की की 22 जनवरी 2024 को बनने वाले श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम घर पर सभी लोगों के साथ मिलकर देखें एवं शाम के समय दीपोत्सव कर प्रभु श्री राम का स्वागत करें। नेहरु रोड पर सरदार जगदीप सिंह, अतुल रस्तोगी, संजय गर्ग आदि नें स्वागत किया| भोलेपुर के डॉ. राकेश तिवारी नें अक्षत कलश की पूजा अर्चना की | आवास विकास में विहिप के जिला उपाध्यक्ष डॉ. अविनाश पाण्डेय नें पूजन किया|
इस दौरान जिला प्रचारक प्रवीन, बीजेपी जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, विहिप जिलाध्यक्ष मुकेश वाथम, गुड्डू पंडित, अनिल प्रताप सिंह, कायमगंज विधायक डॉ. सुरभि, सुरेन्द्र पाण्डेय, अरविन्द दीक्षित आदि रहे|