राजेपुर क्षेत्र में पुलिस को भी पोलिंग डंप का खतरा!

FARRUKHABAD NEWS POLICE

preskhk hiraalalफर्रुखाबाद:(राजेपुर) 13 अक्टूबर को होने वाले जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के चुनाव को लेकर राजेपुर व शमसाबाद व्लाक क्षेत्र में चुनाव आयोग व प्रशासन ने अपनी नजर लगा दी है| जिसके चलने पुलिस ने जगह जगह फ्लैग मार्च किया समबेदनशील व अति समबेदनसील बुथो पर भी सीधी चुनाव आयोग की नजर है| लेकिन स्थानीय पुलिस को पुलिंग डंप होने का खतरा नजर आ रहा है|

रविवार को प्रेक्षक हीरालाल व तहसीलदार शेखआलम थाना अमृतपुर पंहुचे और थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश से समवेदनशील गाँवो की जानकारी मांगी| लेकिन एसओ नही बता पाये| जिस पर प्रेक्षक हीरालाल ने कहा कितने दिन से नौकरी कर रहे हो थानाध्यक्ष ने कहा की दो वर्षो से नौकरी कर रहा हूँ| जिस पर प्रेक्षक ने कहा कि यदि गडबडी हुई तो तुम्हारे ही खिलाफ कार्यवाही की जायेगी| थानाध्यक्ष ने बताया कि नगला खुशहाली यंहा संतोष यादव सहित दो लोग चुनाव लड़ रहे है इस बूथ पर पार्टी बंदी है| थानाध्यक्ष से जानकारी लेने के बाद प्रेक्षक ग्राम अमैयापुर बूथ पर पंहुचे और बूथ पर रस्सी लगाने के निर्देश दिये|

राजेपुर पुलिस ने किया फ्लेग मार्च
थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम ने ग्राम हरिहरपुर, वीरपुर, भुडियाखेडा, सलेमपुर, भरखा गाँव में पुलिस व पीएसी के जबानो के साथ कदम ताल की|