विजयादशमी पर जगह-जगह शस्त्र पूजन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अधर्म पर धर्म का प्रतीक माने जाने वाले विजयादशमी पर्व पर जिलेभर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, क्षत्रिय महासभा सहित विभिन्न संगठनों द्वारा शस्त्र पूजन किया गया।

क्षत्रिय महासभा का शास्त्र पूजन व दशहरा कार्यक्रम बघार स्थित क्षत्रिय महासभा भवन में आचार्य श्यामजी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। संचालन महेशपाल सिंह उपकारी ने किया। सबसे पहले शास्त्र पूजन किया गया। कार्यक्रम में 80% अंक पाने वाले में 15
मेधावियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा अधिवक्ता,चिकित्सक,शिक्षक एवम व्यवसायियों को भी शाल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षत्रिय जयघोष पत्रिका का आए हुए अतिथियों ने विमोचन किया। पूर्व विधायक अरविन्द प्रताप सिंह ने कहा कि 1987 में क्षत्रियों की संख्या काफी कम थी, उस समय मैने जनपद में आकर निवास किया था।क्षत्रियों को एकजुट करने में कई जिलाध्यक्षों ने काम किया है। पूर्व जिलाध्यक्ष ओपीसिंह ने कहा कि देश की आजादी के बाद क्षत्रियों को कुछ नही मिला । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौर, विधायक मानवेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिलप्रताप सिंह, प्रो. मुकेश राठौर, सुमन राठौर, जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह, किरण भदौरिया,मीरा सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, रविंद्र भदौरिया आदि रहे |
करणी सेना नें किया शस्त्र पूजन
शहर के मोहल्ला दीन दयाल बाग स्थित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला कार्यालय पर मंगलवार को शस्त्र पूजन हुआ।आचार्य विनोद सोमवंशी जी ने विधिवत पूजन किया। जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर ने कहा की दशहरा पर क्षत्रियों में शस्त्रपूजन की परम्परा कई युगों से चलती आ रही है। ये पूजा सत्य की विजयी और धर्म को न्याय दिलाने के लिए होती है।
कार्यक्रम का सफल संचालन वैभव सोमवंशी ने किया| संजय सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष ; प्रदीप सिंह राठौर, मनोज सिंह गौर, राहुल परिहार, जीतेन्द्र चौहान कुलदीप सिंह राठौर राहुल चौहान, मनीष परिहार, देवपाल सिंह राठौर, नरवीर सोमवंशी आदि लोग मौजूद रहे|