धनराशि वसूल कर रोजगार सेबक की सेवा होगी समाप्त

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर संवाददाता) मुख्य विकास अधिकारी नें सम्पर्क मार्गो और चक मार्गो के कार्य का निरीक्षण किया तो उन्हें फर्जीबाड़ा नजर आया| जिस पर उन्होंने धनराशि की वसूली कर फर्जीबाड़ा करनें वाले रोजगार सेबक की सेवा समाप्त करनें के सख्त निर्देश दिये|
रेतीली मिट्टी (बालू) पर चकमार्ग पर होता मिला कार्य
विकास खंड राजेपुर के ग्राम पंचायत वलीपट्टी रानीगांव में गाटा संख्या 89 से गाटा संख्या 57 तक चकमार्ग पर मिट्टी कार्य का निरीक्षण करने पर यहाँ भी मौके पर कार्य चलता हुआ नहीं पाया गया। निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि सुबह 6 बजे श्रमिक कार्य करना प्रारम्भ करते हैं तथा प्रातः 10 बजे तक कार्य करके चले जाते हैं, निरीक्षण में पाया गया कि बुधवार को चकमार्ग पर कार्य होना प्रतीत हो रहा है। चकमार्ग का निर्माण गंगा नदी के किनारे पर कराया जा रहा है, जहां की मिट्टी रेतीली है। गंगा के किनारे पर रेतीली मिट्टी (बालू) पर चकमार्ग का कार्य किस उद्देश्य से कराया जा रहा है तथा जिस स्थान पर चकमार्ग निर्माण कराया जा रहा है, क्या उसकी अनुमति राजस्व विभाग से ली गई है? इसके सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी, राजेपुर एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी-राजेपुर द्वारा कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया। सीडीओ नें उपायुक्त, श्रम रोजगार को निर्देशित किया गया कि चकमार्ग पर कार्य नियमानुसार कराया जा रहा है| यह तय किया |
पुरानी फोटो अपलोड कर धनराशि का गबन
सीडीओ अरविन्द मिश्रा नें विकास खंड राजेपुर के ग्राम पंचायत अलीगढ़ मोहद्दीन नगर में गाटा नम्बर 140 मोहद्दीनपुर सम्पर्क मार्ग से शकील खान के खेत तक मिट्टी कार्य का निरीक्षण करने के समय मौके पर कार्य चलता हुआ नहीं पाया गया, जबकि ग्राम रोजगार सेवक के द्वारा एनएमएमएस एप के माध्यम से 28 श्रमिकों की उपस्थिति भरी गयी है तथा एप से पुरानी फोटो की फोटो खींच कर अपलोड करके कार्य चलता हुआ दिखाया गया है। सीडीओ ने बताया कार्य को देखने से प्रतीत हो रहा है कि कई दिन से चकमार्ग पर कार्य नहीं कराया गया है। कार्य की पत्रावली मांगने पर ग्राम रोजगार सेवक व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि मौके पर कार्य की पत्रावली नहीं है।
उपायुक्त, श्रम रोजगार, फर्रूखाबाद को उक्त कार्य को श्रमदान घोषित कराकर कार्य पर भुगतान की गई धनराशि की नियमानुसार वसूली करायें| उन्होंने सम्बन्धित ग्राम रोजगार सेवक की नियमानुसार सेवा समाप्ति की कार्यवाही करनें के निर्देश दिये | इसके अलावा सम्बन्धित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही कराने के निर्देश दिये |