शिक्षक दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शिक्षक दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कहीं शिष्योपनीयन संस्कार देकर सत्र को प्रारंभ किया गया तो कहीं शिक्षक को सम्मानित किया गया। विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं की बेहतर भविष्य की कामना की। 

कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षक दिवस पर सीएम योगी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया| मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| बेसिक शिक्षा विभाग के 25 शिक्षकों का सम्मान किया गया| राष्ट्रपति पुरस्कार 2015 से सम्मानित भारती मिश्रा, अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित मनोरमा कनौजिया का भी अभिन्दन किया गया| जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता , विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर,सीडीओ अरविन्द मिश्रा, बीएसए गौतम प्रसाद, एसआरसी यदुराज पाल, एआरपी बीएस मिश्रा आदि रहे|

एसबी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस
कानपुर रोड याकूतगंज स्थित एसबी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय चेयरमैन विवेक यादव ने विद्यालय संचालिका स्नेहा यादव के साथ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित किया। शिक्षक दिवस का केक सभी विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर काटा गया। छात्रों ने तुझ में रब दिखता है की प्रस्तुति अपने शिक्षक शिक्षिकाओं को ध्यान में रख कर दी। विद्यालय की शिक्षिका प्रत्यूष मिश्रा द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। चिट गेम के माध्यम से चुटकुला, गायन नृत्य , शायरी आदि शिक्षक शिक्षाओं द्वारा प्रस्तुत की गयी। म्यूजिकल चेयर में मोहित कुमार जूडो कोच प्रथम आये । विद्यालय चेयरमैन विवेक यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया व विद्यालय के समस्त स्टाफ को उपहार भेंट किए साथ ही कहा की शिक्षक शिक्षिकाओं का हमारे जीवन में बहुत गहरा प्रभाव होता है l कार्यक्रम का संचालन कक्षा 8 के छात्र आरव शर्मा व नीति कटियार ने किया।

सीपीआई में शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली को किया याद
सीपी इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अध्यापकों के सम्मान में छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से शिक्षक दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे , प्रधानाचार्य डॉ. विनोदचंद्र शर्मा , हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने दीप प्रज्वलन तथा प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि समर्पित करके किया । नन्हे मुन्ने बच्चों ने नगाड़ा नगाड़ा नामक गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। मेधा मिश्रा एवम गरिमा मिश्रा ने गीत प्रस्तुत किया। निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संदेश में बताया कि माता पिता के समकक्ष यदि कोई हितैसी है तो वह शिक्षक है। उपनिदेशिका अंजुराजे ने बताया कि देश की शिक्षा और शिक्षकों की ही क्षमता थी कि विज्ञान को ऐसी दिशा प्रदान की जिससे चंद्रयान ३ में सफलता प्राप्त हुई। प्रधानाचार्य डॉ.विनोदचंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि शिक्षक छात्र ही नहीं संपूर्ण मानवता का आधार है। इनके द्वारा दिए गए दंड मे भी भावी पुरस्कार छिपा होता है। मंच संचालन उदित प्रधान एवम नंदिनी गुप्ता ने किया।हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार, श्रवण कुमार मिश्राआदि भी रहे|