नेहा नर्सिग होम में आधा सैकड़ा मरीजों नें लिया मुफ्त चेकअप का लाभ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के नेहा नर्सिंग होम में मरीजों नें नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया| उनके चेकअप के बाद उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया गया |
दरअसल शहर के बाबू जी वाली गली लोहाई रोड़ स्थित नेहा नर्सिग होम में एमबीबीएस चिकित्सक डॉ. मो. शाकिर अंसारी हर रविवार को परिजनों को नि:शुल्क परामर्श देते हैं | लिहाजा इस रविवार को भी सुबह 10 बजे से उन्होंने मरीजों की नि:शुल्क जाँच की| इसके बाद उन्हें चिकित्सीय परामर्श भी दिया| रविवार को उन्होंने सिर दर्द , चक्कर आना बुखार जुखाम, सीने में जकड़न, उल्टी,गर्दन व पीठ में दर्द आदि के करीब आधा सैकड़ा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण नि:शुल्क कर उन्हें उपचार आदि की सलाह दी| चेकअप शाम 5 बजे तक चला| अस्पताल के प्रबन्धक विनोद अग्निहोत्री नें बताया कि उनके अस्पताल व 24 घंटे मरीज के उपचार की सुबिधा उपलब्ध है|साथ ही साथ अब न्यूरो सर्जरी से सम्बधित सभी प्रकार के आपरेशन उनके अस्पताल में होते है| रविवार को मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण किया जाता है|