अधिवक्ता पर हमले में सांसद के निजी सचिव सहित तीन पर एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) होटल पर खाना खानें के दौरान पनपा विवाद मारपीट में बदल गया| जिससे अधिवक्ता घायल हो गये | मामले में सांसद निजी सचिव सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है |
शहर के मोहल्ला खतराना निवासी पवन मिश्रा पुत्र रामप्रकाश मिश्रा अधिवक्ता हैं | उन्होंने दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि वह थाना कादरी गेट क्षेत्र के आईटीआई चौराहे पर अयोध्या होटल में खाना खानें गये थे| उसी दौरान सांसद मुकेश राजपूत के प्रतिनिधि अनूप मिश्रा व दो लोगों नें उन पर धारादार हथियार से जान लेवा हमला किया | जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आयीं| पुलिस नें सांसद सचिव अनूप मिश्रा व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| सांसद सचिव अनूप मिश्रा नें बताया कि उनके साथ भी मारपीट की गयी है| उन्होंने थानें में तहरीर दी है| विवाद के दौरान पुलिस को सूचना उन्होंने ही दी थी| थानाध्यक्ष कादरी गेट विनोद कुमार शुक्ला नें बताया की मारपीट हुई है| मुकदमा दर्ज कर लिया गया है | जाँच की जा रही है|