तनाव में छात्रा नें फांसी लगाकर दी जान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) हाईस्कूल परीक्षा में कम अंक आनें से तनाव में चल रही 11वीं की छात्रा नें फांसी लगा ली| परिजनों नें उसे गंभीर हालत में नीचे उतारा और उसे उपचार के लिए चिकित्सक के पास लेकर निकले| लेकिन रास्ते में ही उसनें दम तोड़ दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सकवाई निवासी रामकिशोर दुबे की 15 वर्षीय पुत्री शैल्जा दुबे पी डी इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी| परिजनों के अनुसार शैल्जा के हाई स्कूल की परीक्षा में कम अंक आये थे जिससे वह तनाव में रहने लगी थी| जिसके चलते उसने तनाव में घर के कमरे में पंखें के कुंडे में दुपट्टे से फांसी लगा ली| जब दोपहर लगभग दो बजे शैल्जा की माँ वन्दना दुबे नें उसे आबाज दी तो जबाब ना मिलने पर उन्होंने कमरें में जाकर देखा| कमरे में बेटी को फांसी पर झूलते देख उनकी चीख निकल गयी| चीख पुकार सुनकर पड़ोसी एकत्रित हो गये, परिजनों नें ग्रामीणों की मदद से उसे फंदे से नीचे उतारा और उसे चिकित्सक के पास लेकर भागे लेकिन खाटू श्याम मंदिर के निकट उसने दम तोड़ दिया| मृतका के पिता रामकिशोर दुबे कोल्ड स्टोर में नौकरी करते हैं। माता वन्दना दुबे का रो-रो बुरा हालहो गया। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार मौके पर पंहुचे| उप निरीक्षक सुनील कुमार सिसोदिया ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।