योगेन्द्र सिंह सोलंकी को जहानगंज थानाध्यक्ष का चार्ज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बसपा नेता को आरोपी ना बनानें में लाइन हाजिर हुए थानाध्यक्ष के बाद खाली चल रहे पद पर इंस्पेक्टर की तैनातीएसपी नें बीती रात में कर दी|
विगत 11 जुलाई को थानाध्यक्ष जहानगंज मनोज भाटी व दीवान सत्यनारायण को लाइन हाजिर कर दिया गया था| दरअसल जनपद कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ मोहल्ला बस्तीराम निवासी आढ़ती राजेश चौहान ने एसपी विकास कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पत्नी राधारानी के साथ बाइक से 9 अप्रैल को फर्रुखाबाद आ रहा था। बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे का कोतवाली छिबरामऊ मोहल्ला चिलपुरी निवासी गुर्गा जावेद अहमद व उसके दो साथियों ने बाहोरिकपुर के पास कार से पीछा करके उसको रोक लिया। असलहों के बल पर मारपीट कर राधारानी की सोने की चेन व कुंडल लूट लिए थे। एसपी ने जहानगंज एसओ मनोज भाटी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने आढ़ती की तहरीर पर जावेद अहमद व दो अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमे में लूट की साजिश रचने में बसपा नेता को आरोपी नहीं बनाया गया था। एसपी विकास कुमार ने लापरवाही बरतने पर एसओ मनोज कुमार भाटी व दीवान सत्य नारायण को लाइन हाजिर कर दिया था। तकरीबन 6 दिनों से थानाध्यक्ष का पद खाली चल रहा था| लिहाजा अब थानाध्यक्ष जहानगंज के पद पर निरीक्षक अपराध शहर कोतवाली योगेन्द्र सिंह सोलंकी की तैनाती एसपी विकास कुमार नें कर दी|