1 जुलाई से खुल जाएंगे माध्यमिक विद्यालय

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) माध्यमिक शिक्षा परिषद के संचालित राजकीय, अनुदानित और वित्तविहीन विद्यालय ग्रीष्मावकाश समाप्त होने पर एक जुलाई से खुल जाएंगे। विद्यालयों में शिक्षण कार्य की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
ग्रीष्मावकाश की लंबी छुट्टी के बाद एक जुलाई को अवकाश खुलने से छात्र-छात्राओं में उमंग देखने को मिलेगा। नई शिक्षा नीति के तहत विद्यालय में शिक्षण कार्य की व्यवस्थाएं की जा रही है। महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने बताया कि विद्यालय खुलने पर शिक्षण कार्य की रूपरेखा तैयार की जाएगी। तीन से 20 जुलाई तक डीएलएड परीक्षाएं विद्यालय में होगी। इस कारण 21 जुलाई से शिक्षण कार्य शुरू कराया जाएगा। एमआईसी के प्रधानाचार्य कैप्टन गिरिजा शंकर ने बताया कि नए सत्र में छात्रों के प्रवेश के साथ शिक्षण कार्य नई शिक्षा नीति व शासन के निर्देश के तहत शुरू किया जाएगा। शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक बुलाकर छात्रों के सर्वागीण विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी।