दो दिन राहत के बाद फिर बढ़ी उमस भरी गर्मी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)बीते दो दिन बरसात होने से जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई थी। वहीं शुक्रवार को सूरज ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया। बारिश के बाद तेज धूप से लू, डायरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। पारा 36 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया|  
बरसात के बाद तेज धूप से डायरिया का खतरा
शुक्रवार को निकली तेज धूप से मौसम का मिजाज बदल गया। लोग हाथों में छाता, पानी की बोतल हाथ में लिए नजर आए। शहर के कई जगह गर्मी भगानें के लिये बच्चे नहाते नजर आए। गर्म तेज हवाओं और धूप के चलते अस्पताल में खांसी, बुखार आदि के ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं।
भीषण गर्मी के लौटने से लू और हीट स्ट्रोक के मरीज
शुक्रवार को चटख धूप निकली तो लोग ठंडे की तलाश करते नजर आये | घरों के पंखे कूलर आदि गर्म हवा ही फेंक रहे थे | भीषण गर्मी के फिर से लौटने पर लू और हीट स्ट्रोक के मरीज भी डायरिया के शिकार हो रहे हैं। हालांकि धूप के साथ आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे। अब बारिश का पानी नाले नालियों, गढ्ढों, छतों और फालतू सामान के बीच भरा रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाएगा। साफ सफाई को ध्यान न रखने पर मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां पैर पसार लेगी। फिलहाल दो दिन पहले हुई बारिश और आसमान में छाए रहे बादलों की वजह से आमजन और पशु-पक्षी ने राहत की सांस ली थी। शुक्रवार को निकली तेज धूप में मौसम में फिर से गरमाहट आ गई। बाजार में दोपहर को कम ग्राहक दिखाई दिए। रोज की मजदूरी करने वाले भी तेज धूप की वजह से कम काम पर निकले। आमजन के घरों से निकलते ही पसीने छूट रहे थे।