सेमिनार में सीमेंट दुकानदार व राजमिस्त्रीयों को दी जानकारी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) डालमिया सीमेंट के डीलर उपभोक्ता सेमिनार में आये कम्पनी के अधिकारियों नें विस्तार से जानकारी दी| इसके साथ ही डालमिया सीमेंट के फायदे भी बताये |
शहर के रेलवे रोड़ स्थित एक होटल में आयोजित सेमिनार में जिले भर सेआये राजमिस्त्रीयों व दुकानदारों नें हिस्सा लिया| कंपनी के उच्च अधिकारी गुफरान अहमद ने कंपनी के भविष्य में आने वाली उत्पादन एवं सीमेंट की अन्य विशेषताओं के बारे में बताया| कंपनी के जनरल मैनेजर गुफरान अहमद ने बताया की कंपनी की वर्तमान उत्पादन क्षमता 4 .9 मिलियन है तथा सन 2027 तक 75 मिलियन टन हो जाएगी| उन्होंने दावा किया कि डालमिया सीमेंट यूपी में सबसे बड़ी सीमेंट क्षमता रखने वाली एकमात्र कंपनी है| जिसकी सीमेंट की क्वालिटी अन्य सीमेंट से बेहतर है|
उत्तर प्रदेश के टेक्निकल हेड विपिन त्यागी ने सीमेंट की गुणवत्ता के बारे में बताया एवं कौन सा सीमेंट बेहतर है उसकी पहचान कैसे करें एवं कौन सा ब्रांड मकान बनाने के लिए अच्छा है| डालमिया सीमेंट दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला सीमेंट है| यह 85 साल पुरानी कंपनी है| सेमिनार में फर्रुखाबाद एवं मैनपुरी जिले के सेल्स प्रोपराइटर व सीएफ प्रभात मिश्रा, टेक्निकल हेड विपिन त्यागी, एरिया मैनेजर संदीप सिंह एवं टेक्निकल अधिकारी सत्येंद्र सिंह, हर्ष सक्सेना, देवेंद्र शुक्ला ,दीपक मिश्रा , बाल गोविंद शुक्ला, अक्षम सिंह, संजीव कनौजिया ,विश्व दीपक गुप्ता सहित आदि रहे|