गुरु की संगत नें नोटिस भेज पूर्व कमेटी से माँगा हिसाब

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुद्वारा लोहाई रोड़ के पूर्व गुरुद्वारा कमेटी से गुरु की संगत नें नोटिस जारी कर आय-व्यय का ब्योरा तलब किया है| जिससे खलबली मच गयी है|
गुरु की संगत नें अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भेजकर पूर्व गुरु द्वारा प्रबंध कमेटी से आय-व्यय का ब्योरा माँगा है | नोटिस में कहा है कि पूर्व कमेटी गुरूद्वारा गुरु सिंह सभा नानक दरबार से 08 वर्षों से गुरूद्वारा साहिब के आय को सार्वजनिक करने के लिए कहा गया लेकिन पूर्व कमेटी हिसाब देने की बजाय 30अप्रैल को व्हाट्सएप के माध्यम से इस्तिफा दे दिया| जिसके बाद 26 मई को हुई बैठक में पुन: जब हिसाब मांगा गया तो पूर्व कमेटी नें गुरू मर्यादा का उल्लंघन कर दिया| नोटिस में कहा है कि सरदार हरबीर सिंह से हिसाब सार्वजनिक करने के लिए कमेटी के सदस्यों व संगत से 7 दिनो का समय मांगा था जो 5 जून को पूरा हो गया लेकिन फिर भी हिसाब सार्वजनिक नही किया गया | नोटिस में यह भी कहा गया कि गुरुद्वारे के अधिकृत व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बिना सूचना दिये आनन फानन में फर्जी मीटिंग की जिसमें कई सदस्यों जो हिसाब मांग रहे थे उनको अनुपस्थित घोषित दिखा करके या उनका नाम सदस्यता से निकल करके अपनी कमेटी को स्वयं बहाल कर लिया जो कि अनैतिक व गैरकानूनी है कमेटी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी एक्ट 1925 एवं गुरूद्वारा एक्ट के नियमो का उल्लंघन करती है। नोटिस में चार दिन के भीतर जबाब माँगा गया है|
पूर्व कमेटी के इन सदस्यों से माँगा गया हिसाब
पूर्व प्रधान सरदार रनबीर सिंह, पूर्व सचिव सरदार सतनाम सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह उर्फ टीटू