लेखाधिकारी की कार्यशैली से शिक्षकों में आक्रोष

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लेखाधिकारी अजीत कुमार सिंह की कार्यप्रणाली से शिक्षकों में आक्रोष पैदा हो गया है। शिक्षक नेताओं ने लेखाधिकारी के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।

शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर सिंह पटेल से मिला और उनसे विभाग के लेखाधिकारी के द्वारा विभागीय कार्यों में लापरवाही और देरी करने की शिकायत की। शिक्षकों ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों व सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का समय से नियमित वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। जबकि विभागीय निर्देश हैं कि माह की 7 तारीख तक अनिवार्य रूप से वेतन भुगतान कर दिया जाये। शिक्षकों के गत सत्र का बोनस महंगाई भत्ता का अंतर भुगतान नहीं हुआ। जबकि 31 मार्च तक भुगतान होने के आदेश थे। नवनियुक्त शिक्षकों, निलम्बन से बहाल हुए शिक्षकों, वेतन पर लगी रोक के हटने के बाद बचे अवशेष वेतन का भुगतान समय से नहीं हो रहा है। आदि मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा गया।

इसके साथ ही साथ शिक्षक नेता लेखाधिकारी से भी मिले और जल्द कार्यवाही न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं लेखाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने शिक्षक नेताओं से कहा कि विलम्ब होने में उनकी कोई लापरवाही नहीं है। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बिल उनके पास समय से नहीं भेजे जाते। इस दौरान वीरेन्द्र मिश्रा, नरेन्द्र पाल सिंह, सी आर सिंह, आशीष सक्सेना, ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।