एम्बुलेंस से भिंडत में बाइक सबार पिता-पुत्र गंभीर, ग्रामीणों नें पशु चिकित्सक व कर्मियों को पीटा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवादाता) तेज रफ्तार पशुपालन विभाग की एम्बुलेंस 1962 व बाइक की आपस में भिंडत हो गयी| जिससे बाइक सबार पिता पुत्र गंभीर हो गये उन्हें उपचार के लिये लोहिया अस्पताल भेजा गया| जबकि आरोप है कि बाइक सबार के समर्थक ग्रामीणों नें एम्बुलेसं सबार पशु चिकित्सक, चालक व एमटी के साथ जमकर मारपीट कर दी व उनका मोबाइल व् पर्स गिर गयी| एम्बुलेंस कर्मियों नें पुलिस को थानें में तहरीर दी| पुलिस नें 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया | पुलिस नें मामले की तफ्तीश शुरू रही दी|
थाना क्षेत्र के बदनपुर तिराहे के सामने ग्राम भुसेरा से कैम्प करके लौट रही पशु विभाग की एम्बुलेंस से बाइक सबार को टक्कर मार दी| जिससे बाइक सबार 45 वर्षीय धीरेन्द्र राठौर व उनका 8 वर्षीय पुत्र देव गंभीर रूप से घायल हो गया उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| उधर एम्बुलेंस चालक मोहित ने पुलिस को तहरीर दी जिसमे आरोप लगाया कि बाइक से टक्कर होनें के बाद घायल बाइक सबार के गाँव से ग्रामीण प्रान्जुल पुत्र विनोद, भूरे पुत्र अमर सिंह, छोटू पुत्र रीम सिंह, गवई पुत्र हरवीर, राहुल, धीरू व अन्य चार अज्ञात लोगों नें लाठी-डंडो से मारपीट कर डॉ. शरद, एमटी अतुल कुमार व चालक से मारपीट कर एम्बुलेंस में तोड़कर कर दी| मारपीट के दौरान डॉ. शरद का मोबाइल व पर्स कहीं गिर गये| उधर लोहिया अस्पताल में भर्ती धीरेन्द्र राठौर नें एम्बुलेंस चालक आदि के शराब के नशे म होनें का आरोप लगाया| पुलिस नें एम्बुलेसं चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया| मामले की विवेचना दारोगा उदय नारायण शुक्ला को दी गयी| थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज नें बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है| पुलिस छानबीन कर रही है|