विजेता ट्राफी पर कानपुर ने किया कब्जा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच कानपुर और उन्नाव की टीम के बीच खेला गया। कानपुर की टीम ने 128 रन से उन्नाव को हराकर विजेता की ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
युदनाथ सिंह मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को कानपुर और उन्नाव टीम के बीच में हुआ। कानपुर की टीम के कप्तान अमन यादव ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 25 ओवर में पांच विकेट खोकर 261 रन का स्कोर खड़ा किया। खिलाड़ी आदेश कुमार ने अच्छी बैटिंग कर 86 रन की पारी खेली। सतनाम सिंह ने 48 रन, सार्थक ने 46 रन, सौरभ सिंह ने 31 रन, सुधांशु ने 25 रन का सहयोग किया। उन्नाव टीम के खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने तीन, सार्थक सिंह और यश पांडेय ने एक, एक विकेट लिया। प्रतिउत्तर में उन्नाव टीम के खिलाफ मैदान में बल्ले बाजी करने उतरे। उन्नाव की टीम 113 रन पर ऑलआउट हो गई। कानपुर की टीम ने 128 रन से फाइनल मैच जीत कर विजेता की ट्राफी पर कब्जा किया। उन्नाव टीम के खिलाड़ी साहिल सलीम ने 30 रन, मोहम्मद नबी ने 26 रन, सिद्धार्थ ने 20 रन का सहयोग किया।
कानपुर के जीवान अंसारी ने 6 विकेट, सौरभ सिंह ने दो विकेट लिए। कानपुर टीम के आदेश कुमार को मैन आफ दा मैच की ट्राफी इंद्र प्रकाश डीसीए सेक्रेट्ररी देवरिया ने दी। मैन ऑफ दा सीरीज की ट्राफी साहिल सलीम को मोहम्मद फहीम उपाध्यक्ष यूपी सीए ने दी। विजेता टीम को ट्राफी यूपी सीए व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मैनेजर डॉ. युद्धवीर सिंह ने कानपुर की टीम को दी। उन्होंने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उप विजेता टीम उन्नाव को नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने ट्राफी और खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया। इस दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मोहन लाल अग्रवाल, सीताराम सक्सेना, अभिषेक शुक्ला, आनंद पाठक, बीडी शुक्ला, प्रभात कुमार वर्मा, जेपी सिंह, मिंटू तिवारी, अहमद मियां, यदुनाथ सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।