गंगा में तीन डूबे, बीफार्मा छात्र की मौत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) गंगा दशहरा पर दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया बी फार्मा का छात्र डूबने लगा दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया जिससे दो दोस्त भी गंगा में डूबने लगे उनको और दोस्तों ने हाथ पकड़ कर बाहर निकाला लेकिन छात्र का कोई पता नहीं चला।गोताखोरों ने कड़ी मेहनत के बाद 4 घंटे बाद शव बाहर निकाला छात्र के डूबने की सूचना पर घर परिवार में कोहराम मच गया।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला गोदाम निवासी मृतक 20 वर्षीय रजत शाक्य पुत्र प्रेम चंद्र शाक्य बीफार्मा का छात्र था। गांव के अपने दोस्तों के साथ दशहरा पर ढाई घाट पर गंगा नहाने सुबह 7 बजे गया था। साथ में मृतक के बाबा गुरु सहाय भी गंगा नहाने गए थे। रजत गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा साथ में नहा रहे उसके दोस्त वंश और योगेश और ताऊ के लड़के आदित्य ने उसे डूबते देख वंश और योगेश ने उसे बचाने का प्रयास किया तो यह दोनों भी डूबने लगे। जिन्हें स्नान कर रहे श्रद्धालुओं ने जैसे तैसे बाहर निकाल लिया।सूचना परिजनों को दी और थाना पुलिस को दी गई पुलिस ने गोताखोरों की व्यवस्था कर रजत की खोजबीन की। लगभग 4 घंटे बाद रजत का सब गोताखोर ने बाहर निकाला। परिजन छात्र को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की सूचना पर घर परिवार में कोहराम मच गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारी भीड़ लग गई। मृतक दो भाई और एक बहन था। मां सुशीला देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को अपने घर ले गए। थानाध्यक्ष मनोज भाटी ने बताया मृतक के परिजनो ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।