लोक सभा चुनाव पर बीजेपी की नजर, निकाय चुनाव की हार पर नही हुई चर्चा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर पालिका चुनाव जिले में करारी हार के बाद पहली बार बीजेपी के जिला कार्यालय पर आगामी लोक सभाचुनाव के लिये कार्य योजना की जिला बैठक आयोजित हुई| जिसमे जनपद के सभी जनप्रतिनिधि नजर नही आये | केबल एमएलसी ही मंच पर दिखे | जो चर्चा का विषय बना रहा |
शहर के आवास विकास स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता एवं संगठन प्रभारी अरुण पाठक की मौजूदगी में हुआ| बैठक में सभी लोगों को नगर निकाय चुनाव में जिले में बीजेपी की करारी हार पर चर्चा होनें का भरोसा था लेकिन निकाय चुनाव पर बैठक में मौन रखा गया| किसी नें भी कोई चर्चा नही की| जिलाध्यक्ष ने बताया 3 जून को सांसद व प्रभारी मंत्री द्वारा केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रेस वार्ता का आयोजन होगा, 4 जून को कायमगंज में व्यापारी सम्मेलन आयोजित होगा जिसकी संयोजक डॉ मिथिलेश अग्रवाल होंगी| 11 जून को मोहम्मदाबाद में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित होगा जिसकी संयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव होंगी| 16 जून को लोकसभा स्तर पर जनसभा का आयोजन होगा इसके संयोजक सांसद मुकेश राजपूत होंगे| 18 जून को नवाबगंज में सोशल मीडिया वॉलिंटियर सम्मेलन आयोजित होगा। विधानसभा स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक मोर्चा संयुक्त सम्मेलन लाभार्थी सम्मेलन एवं 21 जून को विश्व योग दिवस का आयोजन होगा। 21 जून से 30 जून के मध्य बूथ स्तर पर घर-घर संपर्क अभियान, 23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि एवं 25 जून मन की बात के कार्यक्रम को किया जाएगा।
जिला संगठन प्रभारी व विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक ने बताया अगले वर्ष लोकसभा चुनाव प्रस्तावित हैं इसको ध्यान में रखते हुए पार्टी कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहें| बैठक का संचालन जिला महामंत्री फतेह चंद वर्मा ने किया| विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रजनी सरीन, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. बीके गंगवार, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, डीएस राठौर, सुनील रावत, पूर्व जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर, सचिन सिंह यादव, कुंवर जीत राजपूत, नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा नगर पश्चिम मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय आदि रहे |
बैठक से नही दिखे जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नेता
बैठक से सांसद मुकेश राजपूत , विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक सुशील शाक्य, विधायक डॉ. सुरभि, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, जिला पंचायत मोनिका यादव के साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, भूदेव राजपूत, दिनेश कटियार आदि नजर नही आये|