डीसीएम से कुचलकर दो बाइक सवारों की मौत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कंपिल संवाददाता) पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर से दवा बाइक से घर लौट रहे दो युवकों को थाना क्षेत्र के ग्राम इकलहरा के निकट डीसीएम ने रौंद दिया। दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई। हादसे को अंजाम देकर डीसीएम लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पीछा कर अटैनाघाट पर रोक लिया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और डीसीएम व चालक को कब्जे में लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार दोपहर कंपिल अटैना मार्ग पर बदायूं की तरफ से बाइक से जा रहे दो युवकों को गांव इकलहरा के पास तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने रौंद दिया। बाइक सवार दोनों युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना स्थल पर भीड़ लग गई। यह देखकर चालक डीसीएम लेकर भाग निकला। आसपास के ग्रामीणों ने बाइकों से पीछा कर डीसीएम को अटैनाघाट पुल के पास घेर कर पकड़ लिया। इसकी जानकारी यूपी 112 पर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों की शिनाख्त कराई, लेकिन शिनाख्त न होने पर शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। दोपहर बाद शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव हंसापुर गौराईपुर निवासी रघुनंदन और अहिवरन थाने पहुंचे। उन्होंने घटना के संबंध में एसओ से जानकारी की। एसओ ने घटना स्थल पर खीची गई फोटो दिखाई। जिसे देखकर रघुनन्दन ने 18 वर्षीय पुत्र आदेश की शिनाख्त की। दूसरे की अहिवरन ने 20 वर्षीय पुत्र जयशरन के होने की शिनाख्त की। सड़क हादसे में पुत्रों की मौत होने की जानकारी से दो परिवारों में कोहराम मच गया। आदेश की मां रामकुमारी व जयशरन की मां गुड्डी देवी का रो-रोक कर बुरा हाल हो गया। अहिवरन ने बताया कि पुत्र जय शरन के पैर में दर्द हो रहा था। वह आदेश के साथ दवा लेने शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के अटा गांव में गया था। थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि शवों की शिनाख्त हो गई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।