साइबर अपराधी नें यातायात पुलिस के सिपाही को बनाया शिकार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) यातायात पुलिस का सिपाही साइबर क्राइम का शिकार हो गया। सिपाही का मोबाइल हैक कर उसके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। मैसेज आने पर सिपाही को रुपये निकलने की जानकारी हुई। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की। एसपी ने रिपोर्ट लिखने का आदेश दिया है।
यातायात पुलिस में तैनात सिपाही मिलाप सिंह ने बताया कि वह उसका वेतन खाता एसबीआई की शाखा में हैं। वह छुट्टी पर गया था। सोमवार को उसके पास फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड का अधिक कटा रुपये वापस करने के लिए उसका नाम पूछा कार्ड नंबर पूछा। इसके बाद उसने कहा कि मोबाइल को बंद कर दो, उसके कहने पर मोबाइल को बंद कर दिया। जब उसको खोला तो 50 हजार रुपये खाते से निकल जाने का मैसेज आया। मोबाइल हैक हो गया था, वह काम नहीं कर रहा था। तभी दोबारा फोन आया और कहा कि गलती से कट गए हैं, अभी रुपये वापस हो जाएंगे। रुपये नकलने से वह डर गया। खाते में जो बकाया रुपये थे, वह भी न निकल जाए, इस कारण एटीएम और जन सुविधा केंद्र पर जाकर खाते से सभी रुपये निकाल लिए। सिपाही ने बताया कि एसपी ने रिपोर्ट लिखने का आदेश कर दिया है।