निगरानी समिति और उड़दस्ता रखेंगे पैनी नजर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में निर्वाचन के लिए बनाए जाने वाले चेक पोस्टों पर रुपये, शराब व अन्य सामग्री लाने वालों पर निगरानी के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दस निगरानी समिति का गठन कर दिया है। मतदाताओं को लुभाने संबंधी सामग्री वितरण करने की शिकायत पर सामग्री को पकड़ने के लिए उड़न दस्ता भी गठित कर दिए हैं। निगरानी और उड़दस्ता में लगाए गए अफसरों को निकाय चुनाव शांतपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने का आदेश दिया है।
निकाय चुनाव में मतदाताओं के लिए दूसरे जिलों से शराब व अन्य उपहार मंगाए जाते हैं। दूसरे जिलो से आने वाली शराब, रुपये व अन्य उपहारों को पकड़ने के लिए जिले में जगह-जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इन चेक पोस्ट पर निगरानी करने के लिए अफसरों की टीम बनाकर लगाई गई है। नगर पालिका सदर में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. संतोष कुमार मिश्रा, डॉ. कल्पनाथ निगरानी समिति के प्रभारी बनाए गए हैं। इनके साथ एक दरोगा, दो सिपाही और एक वीडियोग्राफर लगाया गया है। नगर पालिका कायमगंज में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. गौरीशंकर लाल सिरौजिया को लगाया गया है। इनके साथ भी एक दरोगा, दो सिपाही और एक वीडियोग्राफर लगाया गया है। नगर पंचायत शमसाबाद में डॉ. पुनीत कुमार पांडेय, नगर पंचायत नवाबगंज में डॉ. आदित्य किशोर, नगर पंचायत कंपिल में डॉ. शिवम गुप्ता, नगर पंचायत मोहम्मदाबाद में डॉ. सुरेंद्र सिंह, नगर पंचायत कमालगंज में जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुदीप कुमार, नगरपंचायत खिमसेपुर में जीआईटीआई के इंस्ट्रक्टर रविंद्रनाथ गर्ग और नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर में डॉ. प्रदीप कुमार को निगरानी समिति का प्रभारी बनाया गया है। इनके सभी के एक-एक दरोगा, दो-दो सिपाही और एक-एक वीडियोग्राफर रहेगा। इसके अलावा जीआईटीआई के इंस्ट्रक्टर सुरेश चंद्र शर्मा और रमाकांत शुक्ला को अतिरिक्त में रखा गया है। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन होने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट वरिष्ठ कोषाधिकारी को दिए जाने का आदेश दिया है।